उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा से बढ़ी जीएमवीएन की कमाई, अब कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले - GMVN

इस साल चारधाम यात्रा से गढ़वाल मंडल विकास निगम को अच्छी-खासी आमदनी हुई है. जिसके चलते जुलाई माह से जीएमवीएन अपने 904 कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने जा रहा है.

जीएमवीएन के कर्मीयों को मिलेगा सातवां वेतन.

By

Published : Jul 10, 2019, 11:27 PM IST

देहरादून:इस साल चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिससे इस वर्ष गढ़वाल मंडल विकास निगम को अच्छी-खासी आमदनी हुई है. जिसके चलते जुलाई माह से जीएमवीएन अपने 904 कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने जा रहा है.

बता दें कि साल 2013 में आई आपदा के बाद से जीएमवीएन लगातार घाटे में चल रहा था. इस साल चारधाम यात्रा से जीएमवीएन को 8 करोड़ 64 लाख का मुनाफा हुआ है. जिसके चलते जीएमवीएन अपने कर्मचारियों की लंबे समय से चल रही सातवें वेतनमान की मांग को पूरा करने जा रहा है. जुलाई माह से ही सभी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ मिल पाएगा.

ये भी पढ़े:जनता दरबार में पहुंचे कई मरीज, डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग

हर साल जीएमवीएन अपने कर्मचारियों को सैलरी देने में करीब 26 करोड़ खर्च करता है. वहीं अब सातवां वेतनमान लागू होने के बाद हर साल जीएमवीएन का करीब 5 करोड़ का खर्च और बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details