देहरादून:हर साल विश्व भर में 15 अक्टूबर यानी आज ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य लोगों में हाथ धोने की प्रवृत्ति की आदत डालना और गंदे हाथों के चलते होने वाली विभिन्न बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करना है.
बता दें कि, पहला ग्लोबल हैंडवाशिंग डे 2008 में आयोजित किया गया था. इसकी शुरुआत ग्लोबल हैंडवाशिंग पार्टनरशिप द्वारा की गई थी. ऐसे में साल 2008 में इस दिन विश्व के लगभग 70 देशों में एक करोड़ से ज्यादा बच्चों ने एक साथ साबुन से हाथ धोकर रिकॉर्ड बनाया था.
गौरतलब है कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना से जंग लड़ रहा है. डॉक्टरों और विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना से बचाव के लिए हाथों को साफ रखना जरूरी है.
पढ़ें: 15 अक्टूबर से हिमाचल और पंजाब के लिए हल्द्वानी से बस सेवा होगी शुरू
बता दें कि, प्रदेश में कोरोना मरीजों की सख्या बढ़ते ही जा रही है. इसी बीच कोरोना को लेकर लोग लापरवाही करते भी नजर आ रहे हैं. वहीं, देहरादून के पलटन बाजार में लोग कोरोना को लेकर जागरूक दिखाई दिए. लोगों द्वारा हाथों की सफाई को लेकर सैनिटाइज करने की बात कही.