उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्लोबल हैंडवाशिंग डे: स्वस्थ रहने के लिए इसलिए हाथ धोना है जरूरी - global handwashing day

हर साल 15 अक्टूबर यानी आज के दिन ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाया जाता है. इसका उद्देश्य गंदे हाथों के चलते होने वाली विभिन्न बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

handwashing
हैंडवाशिंग

By

Published : Oct 15, 2020, 7:16 AM IST

Updated : Oct 16, 2020, 5:06 PM IST

देहरादून:हर साल विश्व भर में 15 अक्टूबर यानी आज ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य लोगों में हाथ धोने की प्रवृत्ति की आदत डालना और गंदे हाथों के चलते होने वाली विभिन्न बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

बता दें कि, पहला ग्लोबल हैंडवाशिंग डे 2008 में आयोजित किया गया था. इसकी शुरुआत ग्लोबल हैंडवाशिंग पार्टनरशिप द्वारा की गई थी. ऐसे में साल 2008 में इस दिन विश्व के लगभग 70 देशों में एक करोड़ से ज्यादा बच्चों ने एक साथ साबुन से हाथ धोकर रिकॉर्ड बनाया था.

ग्लोबल हैंडवाशिंग डे.

गौरतलब है कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना से जंग लड़ रहा है. डॉक्टरों और विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना से बचाव के लिए हाथों को साफ रखना जरूरी है.

पढ़ें: 15 अक्टूबर से हिमाचल और पंजाब के लिए हल्द्वानी से बस सेवा होगी शुरू

बता दें कि, प्रदेश में कोरोना मरीजों की सख्या बढ़ते ही जा रही है. इसी बीच कोरोना को लेकर लोग लापरवाही करते भी नजर आ रहे हैं. वहीं, देहरादून के पलटन बाजार में लोग कोरोना को लेकर जागरूक दिखाई दिए. लोगों द्वारा हाथों की सफाई को लेकर सैनिटाइज करने की बात कही.

हाथ धोने के फायदे-

साबुन से हाथ धोने पर हाथों में लगे कीटाणु खत्म हो जाते हैं.

साफ हाथों से अगर कुछ भी खाया-पीया जाए तो इससे रोग मुक्त भोजन शरीर में जाता है और व्यक्ति बीमार नहीं होता.

कोरोना काल में हाथ धोना क्यों है जरूरी-

कोरोना वायरस के इस दौर में साफ-सफाई रखने और बार-बार हाथ धोने के लिए कहा जा रहा है ताकि वायरस आपके शरीर तक ना पहुंच पाए. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए विशेषज्ञों ने भी लोगों को बार-बार साबुन से हाथ धोने की सलाह दी है.

Last Updated : Oct 16, 2020, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details