देहरादून: उत्तराखंड में देश का पहला ऐसा टेक्निकल सिस्टम खड़ा किया गया है, जिसके जरिए कोरोना मरीज या फिर क्वारंटीन किए गए संदिग्धों का रियल टाइम ट्रैकिंग किया जा रहा है. देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित यह सिस्टम कैसे काम करता है. आइए आपको बताते हैं...
देहरादून आईटीडीए यानी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट अथॉरिटी की बिल्डिंग में यह सिस्टम मौजूद है. देहरादून स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में बड़ी स्क्रीन पर स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार की गई GIS एप्लिकेशन (Geographic Information System) की मदद से मॉनिटरिंग की जा रही है. शहर में क्वांरटीन किये गए सभी लोगों की मॉनिटरिंग की जा रही है. स्क्रीन पर ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में क्वारंटाइन किए गए लोगों की रियल टाइम ट्रैकिंग कुछ इस तरह से की जाती है कि अगर व्यक्ति अपने घर से बाहर निकलता है तो वह सीधे कंट्रोल रूम के नजर आता है.
ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किए गए कोविड-19 के तीन अलग-अलग कैटेगरी में ग्रीन, ऑरेंज ओर रेड लाइन से उनके द्वारा तय की गई दूरी को दर्शाया जाता है. क्वारंटीन किये गए व्यक्ति द्वारा या फिर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा नियम उलंघन करने की स्थिति में जानकारी मिलते ही संबंधित क्षेत्र की पुलिस को सूचित कर दिया जाता है. जिसके बाद पुलिस उस व्यक्ति को क्वारंटीन करती है. साथ ही उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है.