देहरादून: उत्तराखंड में बालिकाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने के लिए और उनकी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बहुत जल्द बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने जा रही है. प्रदेश सरकार ने इसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा मुख्यमंत्री की घोषणा थी कि प्रदेश में एक बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज खोला जाएगा. जिसके तहत बालिका खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारकर, उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके. इसको लेकर जल्द ही रुद्रपुर में बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण (Construction of Girls Sports College in Rudrapur) शुरू कर दिया जाएगा.
खेल मंत्री रेखा आर्य ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने सरकारी आवास में खेल विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि 100 दिन में विभागीय रिपोर्ट कार्ड तैयार कर उन्हें सौंपे, जिससे भविष्य में खेल जगत को प्रदेश में बढ़ावा देने के अन्य संभावनाओं को तलाशा जा सके. इसके साथ ही खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया गया है. यह भी मुख्यमंत्री धामी की घोषणाओं (Chief Minister Dhami announcement) में से एक है.