उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून की 'मर्दानी' ने मनचले को सिखाया सबक, चप्पल-जूतों से की धुनाई - चप्पल-जूतों से पीटा

देहरादून के रेसकोर्स इलाके में लड़कियों ने दो मनचलों की जमकर धुनाई कर दी. दरअसल, दोनों मनचलों ने लड़कियों पर छींटाकशी और छेड़खानी कर रहे थे.

मनचले की भीड़ के सामने पिटाई

By

Published : May 29, 2019, 9:48 AM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में लड़कियों से छेड़खानी के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला रेसकोर्स इलाके का है. जहां, दो मनचलों ने लड़कियों पर छींटाकशी करते हुए उनसे छेड़खानी की कोशिश की. जिसके बाद लड़कियों ने मनचलों की जमकर धुनाई की.

दून की लड़कियों ने की मनचलों की पिटाई.

दरअसल, सोमवार को रेसकोर्स इलाके में लड़कियों ने दो मनचलों को जमकर सबक सिखाया. बताया जा रहा है कि पहले तो युवतियों ने दोनों मनचलों की हरकतों को इग्नोर किया, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर चढ़ने लगा तो दोनों युवतियों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी.

पढ़ें- नैनीताल लोकसभा क्षेत्र की जनता क्या अपेक्षाएं रखती है अपने नवनिर्वाचित सांसद से, जानिए ETV भारत की इस रिपोर्ट में

वहीं, बीच बाजार में लड़कियों को मनचलों की पिटाई करता देख वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. हालांकि, पब्लिक ने भी इस विवाद के बीच में पड़ना उचित नहीं समझा और लड़कियों का साथ देते हुए मनचलों को खूब सबक सिखाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details