देहरादून: पंजाबी गायब सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड का एक और कनेक्शन उत्तराखंड के देहरादून से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आया सिद्दू मूसेवाला का एक हत्यारा काफी दिनों तक देहरादून में रहा था और अपनी प्रेमिका के साथ इश्क लड़ा रहा था. मूसेवाला की हत्या से पहले आरोपी देहरादून के मांडूवाला इलाके में किराए के मकान में रह रहा था.
बताया जा रहा है कि एक आरोपी की प्रेमिका मांडूवाला इलाके में ही रहती थी. इसीलिए उन्होंने मांडूवाला में कमरा किराए पर लिया था, लेकिन सिद्दू मूसेवाला की हत्या से ठीक पहले तीनों ने देहरादून छोड़ दिया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक शूटर सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद देहरादून में रहा था. हालांकि उत्तराखंड एसटीएफ ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
पढ़ें-मूसेवाला मर्डर केस: उत्तराखंड में हुई थी प्लानिंग! देहरादून में छिपा था मुख्य शूटर प्रियव्रत फौजी