देहरादून: राजधानी के थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत हरबंसवाला में जबरन घर में घुसकर लड़की के साथ मारपीट कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी गुरजीत सिंह (पुत्र नरोत्तम सिंह) को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में पीड़िता का मेडिकल कराकर आज 164 के बयान दर्ज किए जाएंगे. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. दुष्कर्म का आरोपी 45 वर्षीय गुरजीत सिंह हरबंसवाला देहरादून का रहने वाला है.