देहरादून:रायपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने रायपुर थाना पुलिस से शिकायत करने के बाद कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली है. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रायपुर क्षेत्र में वह किराए के मकान पर अकेली रहती है. एक साल पहले उसकी मुलाकात ब्राह्मणवाला खाला कंडोली निवासी शिवम राज से हुई थी. शिवम ने शादी की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद वह शादी के लिए तैयार हो गई. शिवम उसे अपने घर ले गया और अपने माता-पिता भाई-बहन से मिलवाया, सभी ने विश्वास दिलाया कि वह उसे बहू के रूप में स्वीकार कर चुके हैं.
इसके बाद शिवम ने पीड़िता से कमरा बनाने के लिए 15 हजार रुपए लिए और विश्वास दिलाया कि मार्च 2022 तक दोनों शादी कर लेंगे. इसके बाद शिवम ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए और जब मार्च में शादी की बात पीड़िता ने कही तो शिवम टालमटोल करने लग गया. आरोपी शादी के लिए और समय मांगने लगा. इस दौरान शिवम ने नशे की हालत में भी उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की भी कोशिश की.
पढ़ें- चारधाम यात्रा: 'दर्शन कराओ या प्राण ले लो', ऋषिकेश में छलका हैदराबाद के तीर्थयात्रियों का दर्द
पीड़िता के मुताबिक शोर मचाने के बाद लोगों ने उसे बचाया, जिसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत में की लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. रायपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी शिवम राज सहित माता राजी, पिता जगदीश, भाई नन्नू और बहन रोहाना के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.