देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत सर्वे स्टेट निवासी के साथ युवती द्वारा अपनी उम्र 10 साल कम बताकर धोखाधड़ी से शादी की गई है. जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में दर्ज कराई है. पीड़ित ने युवती के खिलाफ षड्यंत्र रचने के नाम पर मुकदमा पंजीकृत करवाया है.
सर्वे स्टेट निवासी सोनू शर्मा भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सर्वेक्षण में काम करते हैं. सोनू की शादी निधि, निवासी लखनऊ के साथ 13 फरवरी 2021 को हुई थी. निधि वर्तमान में आशियाना शाखा में इंडियन ओवरसीज बैंक लखनऊ में कार्यरत हैं. सोनू शर्मा ने आरोप लगाया कि शादी से पहले निधि के परिजनों ने निधि की जन्मतिथि 22 सिंतबर 1991 बताई. शादी के लिए जीवन साथी डॉट कॉम पर एक वैवाहिक आईडी बनाई थी.
सोनू शर्मा के परिवार को निधि पसंद आई. जिसके बाद रिश्ते की बात चली. सोनू के परिवार ने निधि के परिजनों से शादी के पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए उससे आधार आदि जैसे दस्तावेज मांगे, तो उसने इसे नजरअंदाज कर दिया. उसके बाद दोनों की शादी हो गई.