उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी से परीक्षा देने आई युवती ऋषिकेश में गंगा में डूबी, सर्च ऑपरेशन जारी

टिहरी की आयुषी चमोली अपने दोस्तों के साथ प्रतियोगी परीक्षा देने ऋषिकेश आई थी. योग निकेतन घाट पर गंगा में आचमन कर रही थी. तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और गंगा की तेज लहरों की चपेट में आकर लापता हो गई. उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

Girl drowned in Ganga
युवती गंगा में डूबी

By

Published : Aug 8, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 2:05 PM IST

ऋषिकेशःमुनि की रेती क्षेत्र में योग निकेतन घाट पर एक युवती आचमन के दौरान गंगा में बह (Girl drowned in Ganga) गई. जिसे देख उसके साथियों के होश उड़ गए और चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम गंगा में बही युवती की तलाश कर रही है. युवती टिहरी से प्रतियोगी परीक्षा देने आई थी.

जानकारी के मुताबिक, टिहरी की रहने वाली 18 वर्षीय आयुषी चमोली अपने कुछ दोस्तों के साथ एंट्रेस एक्जाम देने के लिए ऋषिकेश पंहुची थी. वो अपने चार अन्य साथियों के साथ खारा स्रोत के पास योग निकेतन घाट पर गई थी. तभी वो गंगा में आचमन के दौरान अंसतुलित होकर नदी में गिर गई. जब तक अन्य साथी कुछ कर पाते तब तक वो गंगा की लहरों में ओझल हो गई. इस घटना के बाद उसके साथियों में चीख पुकार मच गई. जिसे सुन स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे.

युवती ऋषिकेश में गंगा में डूबी.
ये भी पढ़ेंः मदद के बहाने देवर ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म, पति समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज

वहीं, पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को दी. जिसके बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल, टीम मौके पर सर्च अभियान चला रही है. गंगा में डूबी युवती का नाम आयुषी चमोली पुत्री दिनेश चमोली (उम्र 18 वर्ष) है. जो टिहरी जिले के ग्राम पाटा की रहने वाली थी. जो अपने 4 साथियों के साथ प्रतियोगी परीक्षा देने ऋषिकेश आयी थी.

एक युवती की गंगा में डूबने की सूचना मिली थी. जिसके बाद रेस्क्यू टीम की ओर से घटनास्थल के आस पास के संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है. गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. गंगा में सर्चिंग की जा रही, लेकिन किशोरी का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. -कविंद्र सजवाण, एसडीआरएफ इंचार्ज

Last Updated : Aug 8, 2022, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details