ऋषिकेश: गंगा में राफ्टिंग को शुरू हुए अब कुछ ही दिन हुए हैं. वहीं, शनिवार को राफ्टिंग के दौरान एक युवती नदी में डूब गई. जिसके बाद आनन-फानन में युवती में रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रख दिया है.
हादसा: गंगा में राफ्टिंग के दौरान डूबने से युवती की मौत - girl drowm in ganga due to rafting at rishikesh
दिल्ली के उत्तमनगर की रहने वाली दीपा विश्वकर्मा (25 वर्षीय) अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आई थी. वहीं, दोपहर करीब 2 बजे दीपा राफ्टिंग के दौरान अचानक नदी में गिर गई.
![हादसा: गंगा में राफ्टिंग के दौरान डूबने से युवती की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4514376-thumbnail-3x2-image.jpg)
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के उत्तमनगर की रहने वाली दीपा विश्वकर्मा (25 वर्षीय) अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आई थी. वहीं, दोपहर करीब 2 बजे दीपा राफ्टिंग के दौरान अचानक नदी में गिर गई. जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, इस मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि युवती की पहचान दिल्ली निवासी दीपा विश्वकर्मा के रूप में हुई है. जो अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आई थी. वहीं, घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
TAGGED:
Rishikesh Rafting