उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल - देहरादून हिंदी समाचार

राजपुर रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक चालक गंभीर रूप से चोटिल हो गया.

dehradun
सड़क हादसे में युवती की मौत

By

Published : Feb 27, 2021, 12:28 PM IST

देहरादून:थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत रात राजपुर रोड पर बीते देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं, पुलिस ने मौके पर ही कार चालक को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया है.

जाखन की रहने वाली 20 वर्षीय श्रुति नाम की युवती की शादी आगामी 6 मार्च को होनी थी. शादी को लेकर घर पर तैयारियां चल रही थी. श्रुति बीती देर रात अपने एक परिचित युवक के साथ टेलर से कपड़े लेकर बाइक से वापस लौट रही थी. तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की श्रुति को गंभीर चोटे आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, युवक चोटिल हो गया.

ये भी पढ़ें: वुमेन्स सीनियर वन-डे टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित, यहां देखें लिस्ट

थाना राजपुर प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी लोगों से सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी थी. सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details