विकासनगर: देहरादून जिले के त्यूणी क्षेत्र में सोमवार का बड़ा हादसा हो गया. यहां बोलेरो गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. हादस के वक्त बोलेरों में तीन लोग सवार थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी का खाई से रेस्क्यू किया. तीनों घायलों को पुलिस ने त्यूणी के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान एक युवती में दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक हादसा कथियान कैराड मोटर मार्ग पर नायली के पास हुआ. बताया जा रहा है कि सारनी गांव के तीन लोग बोलेरो से त्यूणी जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में नायली के नजदीक ड्राइवर का बोलेरो से नियंत्रण खो गया और वाहन बेकाबू होकर सीधे 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा.
पढ़ें- उत्तरकाशी में पुरोला-नौगांव रोड पर कार गहरी खाई में गिरी, हिमाचल के दो लोग घायल मामले की जानकारी मिलते ही त्यूणी तहसील क्षेत्र से क्षेत्रीय पटवारी मौके पर पहुंचे. पटवारी की सूचना पर एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और बोलेरो सावर तीनों लोगों को खाई से बाहर निकाला. तीनों को तत्काल पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के एक दौरान 18 साल की रिंकी चौहान पुत्री जुमानसिंह निवासी सारनी तहसील त्यूणी ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें-विकासनगरः नदी में नहाने गया दस साल का बच्चा बहा, घंटों सर्च अभियान के बाद भी नहीं लगा कोई सुराग
वहीं, इस हादसे में प्रेम सिंह पुत्र मन बहादुर निवासी सारनी और तिलक सिंह चौहान पुत्र नारायण सिंह निवासी सारनी तहसील त्यूणी गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, मृतका रिंकी चौहान का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.