उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में बुलेट सवार लड़कियां पेड़ से टकराईं, एक की मौत, दूसरी घायल - बाइक सवार लड़की की मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार एक लड़की की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

vikasnagar
विकासनगर

By

Published : Feb 20, 2021, 8:43 PM IST

विकासनगर: रामपुर मंडी के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया. एक लड़की को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

पढ़ें-NCB की टीम ने हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक सोनिया और संजना बुलेट से रामपुर मंडी की तरफ जा रही थीं. तभी उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही हरबर्टपुर चौकी प्रभारी हिमानी चौधरी मौके पर पहुंची तो देखा कि सड़क किनारे झाड़ियों में दोनों लड़कियां घायल अवस्था में पड़ी हुई थीं.

पुलिस ने तत्काल 108 की मदद से दोनों को लेमन हॉस्पिटल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने सोनिया (16) को मृत घोषित कर दिया था. वहीं संजना (17) की हालत भी गंभीर बताई जा रही है, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details