उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पसंद का खाना नहीं मिला तो किशोरी ने लगाई फांसी, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम

देहरादून में पसंद का खाना न मिलने से खफा किशोरी ने मौत को गले लगा लिया. परिजन उसे कोरोनेशन अस्पताल भी ले गए, लेकिन किशोरी तब तक दम तोड़ (Dehradun Girl Suicide) चुकी थी. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Dehradun Girl Suicide
किशोरी ने लगाई फांसी

By

Published : Sep 16, 2022, 8:33 PM IST

देहरादूनःरायपुर क्षेत्र के डाडा लखोंड में एक किशोरी ने पसंद का खाना नहीं मिलने पर फांसी लगा ली. जिसे देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में परिजन किशोरी को लेकर कोरोनेशन अस्पताल गए, लेकिन तबतक उसकी मौत (Dehradun Girl Suicide) हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, रायपुर के डाडा लखोंड में 16 वर्षीय किशोरी को अपनी पसंद का खाना नहीं मिला. जिससे खफा होकर किशोरी कमरे में गई और चुन्नी से फंदा बनाकर फांसी लगा (Girl Suicide over Not Get food her Choice) ली. किशोरी की फांसी लगाने की भनक लगते ही परिजनों के होश फाख्ता हो गए. परिजनों की मानें तो उन्होंने तत्काल किशोरी को फंदे से नीचे उतारा. उस समय उसकी सांसें चल रही थी. ऐसे में उसकी जान बचाने के लिए तत्काल निजी वाहन से कोरोनेशन अस्पताल (Coronation Hospital Dehradun) ले गए. जिसकी संभवत: अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःकलयुगी बेटे ने मां पर किया जानलेवा हमला, पिता की तहरीर पर पुलिस ने भेजा जेल

वहीं, परिजनों ने किशोरी को डॉक्टरों को दिखाया तो उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद कोरोनेशन अस्पताल के वार्ड बॉय ने थाना रायपुर को बताया कि 16 वर्षीय किशोरी ने अपने आवास पर फांसी लगा दी है. जिसे इलाज के लिए परिजन कोरोनेशन अस्पताल लाए हैं. इस सूचना पर पुलिस तत्काल अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया. इसके अलावा परिजनों और आसपास रहने वाले लोगों से भी जानकारी जुटाई. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details