उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'..मैं बहुत थक चुकी हूं' लिख युवती ने लगाई फांसी, आयुर्वेदिक कंपनी में करती थी जॉब - मधु मौर्य सुसाइड केस

ऋषिकेश में 24 वर्षीय मधु मौर्य नाम की एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी. युवती ने मौके पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें युवती ने बहुत कुछ कर लेने और थक जाने की बात कही है.

girl committed suicide
युवती ने लगाई फांसी

By

Published : May 23, 2022, 6:52 PM IST

ऋषिकेश: श्यामपुर चौकी अंतर्गत गुमानीवाला के अमित ग्राम गली नंबर 3 में एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. युवती लाल तप्पण स्थित एक आयुर्वेदिक कंपनी में नौकरी करती थी. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, गुमानीवाला के अमित ग्राम गली नंबर 3 में धर्मराज मौर्य का मकान है. धनराज और उनकी पत्नी शादी में किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे और घर पर उनकी बड़ी बेटी आई हुई थी. सुसाइड करने वाली 24 वर्षीय मधु मौर्य चार बहनों में सबसे छोटी थी. वो लाल तप्पण स्थित एक आयुर्वेदिक कंपनी में नौकरी करती थी. मधु और उसकी बहन दोनों अलग-अलग कमरे में सोए हुए थे.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में तीन जेब कतरी गिरफ्तार, सफाई से काटती थीं तीर्थयात्रियों की पॉकेट

आज सुबह जब उसकी बड़ी बहन ने मधु के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई हलचल नहीं हुई. उन्होंने कमरे के पिछली खिड़की में जाकर देखा तो वहां से भी कुछ दिखाई नहीं दिया. शक होने पर आसपास के लोगों को शोर मचा कर बुलाया, जिसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया, जिसके बाद देखा कि मधु मौर्य पंखे से लटकी हुई है. जिसे देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में बाइक मैकेनिक निकला तस्कर, 26 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार

वहीं, मामले की सूचना स्थानीय पार्षद विपिन पंत को दिया गया. पार्षद ने तत्काल श्यामपुर पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पंखे से लटके शव को नीचे उतारा. वहां पर एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें मृतिका ने लिखा था कि, 'मैंने जीवन में बहुत कुछ कर लिया है, सब को जीने का अधिकार है और सभी अपने अपने हिसाब से जीये, मैं बहुत थक चुकी हूं' पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details