देहरादूनः इंद्रानगर क्षेत्र में एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि युवती एक पार्लर में नौकरी करती थी.
जानकारी के मुताबिक बसंत विहार के इंद्रानगर क्षेत्र के बद्री पार्क में एक युवती किराये के कमरे में रहती थी. यहां पर वो एक ब्यूटी पार्लर में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी, लेकिन शुक्रवार को युवती पार्लर नहीं पहुंची. जिसके बाद दुकान स्वामी ने अपने कर्मचारियों को युवती के कमरे पर भेजा, लेकिन कमरे में युवती चादर के सहारे पंखे से झूलती मिली. जिसे देखकर उनके होश फाख्ता हो गए और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी.