उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली लड़की ने मौत को लगाया गले, पंखे से लटकता मिला शव - देहरादून न्यूज

बसंत विहार के इंद्रानगर क्षेत्र में एक युवती ने चादर के सहारे पंखे से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवती यहां एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी करती थी.

कांसेप्ट फोटो.

By

Published : Jun 14, 2019, 11:56 PM IST

देहरादूनः इंद्रानगर क्षेत्र में एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि युवती एक पार्लर में नौकरी करती थी.

जानकारी के मुताबिक बसंत विहार के इंद्रानगर क्षेत्र के बद्री पार्क में एक युवती किराये के कमरे में रहती थी. यहां पर वो एक ब्यूटी पार्लर में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी, लेकिन शुक्रवार को युवती पार्लर नहीं पहुंची. जिसके बाद दुकान स्वामी ने अपने कर्मचारियों को युवती के कमरे पर भेजा, लेकिन कमरे में युवती चादर के सहारे पंखे से झूलती मिली. जिसे देखकर उनके होश फाख्ता हो गए और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ेंःलापरवाही की हद: महिला के बाएं पैर में थी गांठ, डॉक्टरों ने दाएं पैर का कर दिया ऑपरेशन

बसंत विहार थाना प्रभारी हेमंत खंडूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती का नाम गीतांजलि रावत(25) था, वो केदार वाला, विकासनगर की रहने वाली थी. यहां पर बद्री पार्क के पास एक साल से किराये के कमरे रह रही थी. उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतका के आत्महत्या की कारणों की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या की असली वजह सामने आ पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details