देहरादून:राजधानी देहरादून में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र का है. यहां साइबर ठगों ने एक युवती को नौकरी का लालच देकर हजारों की ठगी को अंजाम दिया है. पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ऋषि विहार निवासी एक युवती पिंकी बिष्ट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 7 दिसंबर को वो इंटरनेट पर नौकरी ढूंढ रही थी. इसी दौरान पिंकी बिष्ट को एक बड़ी कंपनी के नाम का जॉब से संबंधित एक पेज मिला. उस पेज पर दिए गए नंबर से संपर्क करने पर फोनकर्ता ने खुद को उसी कंपनी के संचार विभाग का अधिकारी बताकर पिंकी बिष्ट को नौकरी का झांसा दिया. पीड़ित युवती आरोपी ठग के झांसे में आ गई.
फोनकर्ता ने नौकरी के एवज में पैसे ट्रांसफर करने की बात कही और कहा कि नौकरी लगने के बाद उनको वो रुपए वापस कर दिए जाएंगे. युवती ने फोनकर्ता की बातों में विश्वास करके रुपए ट्रांसफर कर दिए. फोनकर्ता ने नेट प्रॉब्लम बताते हुए युवती से कई किस्तों में रिफंड की बात करते हुए करीब 99,883 रुपए की ठगी कर डाली. उसके बाद ठग ने अपना फोन बंद कर लिया.