ऋषिकेश: बैराज जलाशय में एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय से युवती का शव बाहर निकाल कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
रविवार सुबह लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को सूचना मिली कि बैराज जलाशय में एक युवती का शव पड़ा है. सूचना के आधार पर लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने एसडीआरएफ को बैराज जलाशय से बाहर निकालने के लिए कहा. जिसके बाद एसडीआरएफ अपने सुरक्षा उपकरणों के साथ बैराज जलाशय पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय से युवती का शव बाहर निकाला. जिसकी शिनाख्त करने के प्रयास पुलिस ने किए. मगर, आसपास के क्षेत्र से पूछताछ के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी.