देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कोचिंग सेंटर चलाने वाले शख्स पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने कोचिंग संचालक पर दो बार गर्भपात कराने का आरोप भी लगाया है.पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि अक्टूबर 2020 में सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी कोचिंग सेंटर चलाने वाले एक युवक से दोस्ती हो गई. युवती का कहना है कि उसकी दोस्त कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाया करती थी. वहीं कोचिंग संचालक और उसके बीच धीरे- धीरे नजदीकियां बढ़ी और युवक उसे कोचिंग सेंटर में बुलाने लगा. जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ कोचिंग सेंटर में दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी शादी का झांसा देकर उसके साथ दो साल तक दुष्कर्म करता रहा.
पढ़ें-लक्सर: युवक के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने और सामूहिक दुष्कर्म का केस, आरोपी बोला- मेरी पत्नी है वो