उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र सरकार का 3 साल पूरे होने पर कर्मियों को तोहफा, पदोन्नति का रास्ता साफ - त्रिवेंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा

उत्तराखंड में प्रमोशन पर लगी रोक को त्रिवेंद्र सरकार ने आज हटा दिया. इस तरह लंबे समय से कर्मचारियों की चली आ रही हड़ताल भी खत्म हो गई है. खास बात यह है कि त्रिवेंद्र सरकार के आज 3 साल पूरे हुए हैं और 3 साल पूरे होने पर इसे कर्मियों के लिए बड़े तोहफे के रूप में देखा जा रहा है.

dehradun
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Mar 18, 2020, 9:42 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 10:21 PM IST

देहरादून:राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों को तीन साल पूरे होने पर बड़ा तोहफा दिया है. त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश में पदोन्नति पर लगी रोक को हटा दिया है, जिसके साथ ही कर्मचारियों के पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया. सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने उन बोर्ड निर्णयों का भी जिक्र किया जो प्रदेश में ऐतिहासिक निर्णय रहे.

राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने के साथ ही त्रिवेंद्र सरकार ने कर्मचारियों से जुड़ा एक बड़ा फैसला भी ले लिया. सरकार ने प्रमोशन में लगी रोक को हटाने के आदेश दे दिए. माना जा रहा था कि आरक्षण से जुड़ा मामला होने के चलते त्रिवेंद्र सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे रखेगी, लेकिन अपने बोल्ड अंदाज के लिए जाने जाने वाले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर जनरल ओबीसी कर्मचारी संगठन की मांग को मानते हुए प्रमोशन में लगी रोक को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं.

पदोन्नति का रास्ता साफ

ये भी पढ़े:त्रिवेंद्र के तीन साल पर इंदिरा का तंज, बोलीं-बातें ज्यादा, काम कम

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण मामले पर राज्य सरकार को निर्णय लेने का अधिकार होने की बात कही थी, जिसके बाद पहले से ही प्रमोशन में लगी रोक को हटाने की मांग कर्मचारी संगठन कर रहा था, लेकिन एससी एसटी कर्मचारियों के दबाव में अब तक सरकार निर्णय नहीं ले पा रही थी. वहीं अब सरकार के 3 साल पूरे होते ही इस पर फैसला लेते हुए जनरल ओबीसी कर्मचारी संगठन की मांग को मान लिया गया है.सरकार का यह निर्णय कर्मचारियों को खासा रास आ रहा है. कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना करते हुए उनका आभार भी जताया है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details