देहरादूनः राजधानी देहरादून में रक्षाबंधन पर्व के मौके पर शहर की सभी मिठाइयों की दुकानों में भीड़ देखने को मिल रही है. मिठाइयों की दुकानों में सबसे ज्यादा डिमांड लड्डू, घेवर, काजू की बर्फी और लौकी के लड्डू की है. अब ऐसे मौके पर जब मिठाइयों की बात होती है तो भीड़ का होना जायज है.
लोग त्योहार के दिन की व्यस्तता को देखते हुए बुधवार को ही दुकानों पर पहुंचे और भारी भीड़ के बावजूद अपने पसंद की मिठाइयां खरीदते दिखे. मिठाइयों की खरीददारी के लिए पहुंच रहे कुछ स्थानीय निवासियों से जब बात की गई तो उनका यही कहना था की मिलावटी मावे के बढ़ते चलन को ध्यान में रख कर ही अन्य मिठाइयों को खरीद रहें हैं. वहीं रक्षाबंधन के मौके पर मिठाइयों की डिमांड बढ़ने से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं.