उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रक्षाबंधनः इस बार घेवर से होगा भाई का मुंह मीठा, पेड़ा और लड्डू का ये है हाल - Ghevar stammered in Dehradun on the festival of Rakshabandhan

रक्षाबंधन पर्व के मौके पर शहर की सभी मिठाइयों की दुकानों में भीड़ देखने को मिल रही है. मिठाइयों की खरीददारी के लिए पहुंच रहे स्थानीय निवासियों का कहना था की मिलावटी मावे के बढ़ते चलन को ध्यान में रख कर ही अन्य मिठाइयों को खरीद रहें हैं. लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर सबसे ज्यादा डिमांड घेवर की ही है.

रक्षाबंधनः इस बार घेवर से होगा भाई का मुंह मीठा

By

Published : Aug 14, 2019, 10:04 PM IST

देहरादूनः राजधानी देहरादून में रक्षाबंधन पर्व के मौके पर शहर की सभी मिठाइयों की दुकानों में भीड़ देखने को मिल रही है. मिठाइयों की दुकानों में सबसे ज्यादा डिमांड लड्डू, घेवर, काजू की बर्फी और लौकी के लड्डू की है. अब ऐसे मौके पर जब मिठाइयों की बात होती है तो भीड़ का होना जायज है.

लोग त्योहार के दिन की व्यस्तता को देखते हुए बुधवार को ही दुकानों पर पहुंचे और भारी भीड़ के बावजूद अपने पसंद की मिठाइयां खरीदते दिखे. मिठाइयों की खरीददारी के लिए पहुंच रहे कुछ स्थानीय निवासियों से जब बात की गई तो उनका यही कहना था की मिलावटी मावे के बढ़ते चलन को ध्यान में रख कर ही अन्य मिठाइयों को खरीद रहें हैं. वहीं रक्षाबंधन के मौके पर मिठाइयों की डिमांड बढ़ने से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं.

रक्षाबंधनः इस बार घेवर से होगा भाई का मुंह मीठा

पढ़ेःपुलिस जवानों की कलाई पर बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र, की लंबी आयु की कामना

स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि लोग मावे से बनी हुई मिठाइयों के साथ ही चॉकलेट और अन्य मिठाइयों की खरीदारी खूब कर रहे हैं. लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर सबसे ज्यादा डिमांड घेवर की ही है. जो 600 रुपए प्रति किलो की कीमत पर बेचा जा रहा है.

हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक कोई भी त्योहार शुभ दिन मिठाइयों की मिठास के बगैर अधूरा रहता है. यही कारण है कि भाई बहन के अटूट प्रेम को दर्शाने वाले पर्व रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में तरह-तरह की मिठाइयों की खूब खरीददारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details