उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सहकारी समिति में नहीं मिल रही खाद, महंगे दामों पर बाजार से खरीदने को मजबूर किसान

कालसी ब्लॉक के नागथात सहकारी समिति में खाद उपलब्ध न होने के कारण किसानों को महंगे दामों पर बाहर से खाद खरीदनी पड़ रही है. किसानों का कहना है कि आस-पास की सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं है. ऐसे में उन्हें खुले बाजारों से महंगे दामों पर खाद लेनी पड़ रही है.

सहकारी समिति में नहीं मिल रही खाद

By

Published : Sep 11, 2019, 5:45 PM IST

विकासनगरः कालसी ब्लॉक के नागथात सहकारी समिति को पिछले एक महीने से खाद नहीं मिल रही है. जिसके कारण जिले के किसान काफी परेशान हैं. बताया जा रहा है कि लाइसेंस रि-न्यू ना होने के कारण समिति को भी खाद नहीं मिल पा रही है. ऐसे में किसानों में विभाग के खिलाफ खासा रोष है.

बता दें कि सहकारी समिति में खाद उपलब्ध न होने के कारण किसानों को महंगे दामों पर बाहर से खाद खरीदनी पड़ रही है. किसानों का कहना है कि आस-पास की सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं है. ऐसे में उन्हें खुले बाजारों से महंगे दामों पर खाद लेनी पड़ रही है.

सहकारी समिति में नहीं मिल रही खाद

ये भी पढ़ेंःबिहार के मोतिहारी से 'महात्मा' बने थे मोहनदास करमचंद गांधी, जानें पूरी कहानी

किसानों का आरोप है कि विभागीय हीलाहवाली के चलते समिति में खाद नहीं पहुंच रही है. ऐसे में अदरक, अरबी, मक्का, मंडुवा और मिर्च जैसी फसलों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

वहीं, को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सहायक विकास अधिकारी प्रेम कुमार का कहना है कि समिति का लाइसेंस रिन्यूअल नहीं हो पा रहा है, जिस कारण समिति में खाद नहीं पहुंच पाई है. रिन्यूअल की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा, ताकि किसानों को समय से खाद उपलब्ध हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details