उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश AIIMS की जनरल ओपीडी आज से शुरू, टेलीमेडिसिन सेवा भी जारी रहेगी - ऋषिकेश एम्स न्यूज

ऋषिकेश AIIMS आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. ऋषिकेश एम्स में फिर से जनरल ओपीडी की सेवा शुरू कर दी गई है. कोरोना के कारण जनरल ओपीडी को बंद कर दिया गया था.

Rishikesh AIIMS
Rishikesh AIIMS

By

Published : Feb 8, 2022, 6:56 PM IST

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में आज 8 फरवरी से जनरल ओपीडी सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं. इसके साथ ही पहले की तरह टेलीमेडिसिन सेवा भी जारी रहेगी. जनरल ओपीडी सुविधाएं बहाल होने से मरीजों की बड़ी राहत मिली है.

बता दें कि बीते दिनों एम्स कई रेजिडेंट्स डॉक्टरों और नर्सिंग ऑफिसर कोरोना से संक्रमित हो गए थे. इसके बाद एम्स प्रशासन ने जनरल ओपीडी सेवा 24 जनवरी से बंद करने का फैसला लिया था. जबकि सामान्य स्तर के मरीजों को टेलीमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा था. हालांकि इस दौरान एम्स प्रशासन की ओर से इमरजेंसी सेवाएं, ट्रॉमा सेवाएं और रेडियोथेरेपी से संबंधित सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखा गया था.

पढ़ें-केजरीवाल बोले- स्विस बैंक में जमा है उत्तराखंड के नेताओं का पैसा, 5 साल में हम बदलेंगे तस्वीर

मंगलवार को एस्स प्रशासन के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय की ओर से बताया गया कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते ग्राफ को देखते हुए जनरल ओपीडी बीती 24 जनवरी को बंद कर दी गई थी, लेकिन अब 8 फरवरी से इसे दोबारा शुरू कर दिया गया है. इस दौरान मरीजों को टेलिमेडिसिन सेवाओं को लाभ मिला, जिसके जरिए रोज 100 से 200 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया.

उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से जनरल ओपीडी सेवाएं सुचारू किए जाने के बाद भी टेलिमेडिसिन सुविधा बहाल रखी गई हैं. लिहाजा सामान्य स्तर के मरीज अस्पताल आवागमन संबंधी अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए घर बैठे एम्स की टेलिमेडिसिन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. मरीज टेलिमेडिसिन सेवाओं के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-4278, दूरभाष नंबर 7454989545, 9621539863, 7302895044 पर संपर्क कर चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details