उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पदोन्नति में आरक्षणः आज से बेमियादी हड़ताल पर जनरल-ओबीसी कर्मचारी, आवश्यक सेवाएं ठप - देहरादून में विरोध

पदोन्नति में आरक्षण को लेकर जनरल ओबीसी कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसके साथ ही आज से सभी आवश्यक सेवाएं ठप हो जाएंगी.

concept image
कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 12, 2020, 8:41 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 1:12 PM IST

देहरादून: प्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ जनरल ओबीसी कर्मचारियों का आंदोलन आज से और उग्र होने वाला है. जिसका असर रोजमर्रा की चीजों पर पड़ सकता है. बुधवार को जनरल ओबीसी कर्मचारी देहरादून में राज्य सचिवालय के पास स्थित वैडिंग प्वाइंट में लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया.

एसोसिएशन से जुड़े नेताओं और आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों के कर्मचारी संघों के नेताओं ने बैठक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की रणनीति तैयार की है. इसके साथ ही ये भी तय हुआ है कि सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन के बाद शाम को मशाल जुलूस निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें:ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस छोड़ने के बताए 3 अहम कारण

इस दौरान संगठन ने एलान किया है गुरूवार से अति आवश्यक सेवारत कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल हो जाएंगे. ऐसे में आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के हड़ताल में शामिल होने के बाद आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. संगठन ने कर्मचारियों से आह्वान किया है कि वे धैर्यपूर्वक अपने संघर्ष को कायम रखें, क्योंकि ये लड़ाई लंबी चलेगी.

Last Updated : Mar 12, 2020, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details