उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जनरल-ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन की हड़ताल शुरू, प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग - pauri hindi news

शासन से 'नो वर्क नो पे' का जीओ जारी के बावजूद जनरल-ओबीसी कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से शुरू हो गई है. आंदोलनकारियों का कहना है कि प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने को लेकर सरकार से वार्ता विफल हो चुकी है, जिसके बाद उन्होंने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.

Dehradun Hindi News
Dehradun Hindi News

By

Published : Mar 2, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:22 PM IST

देहरादून/पौड़ी/हल्द्वानी: प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर जनरल-ओबीसी कर्मियों ने पूरे प्रदेश में आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. इसी क्रम में सैकड़ों की संख्या में जनरल ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले ओबीसी जनरल कर्मचारियों ने धरना दिया. देहरादून में आंदोलनरत कर्मचारियों ने सचिवालय कूच करके अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं, शासन की ओर से 'नो वर्क नो पे' का आदेश जारी होने के बाद जनरल ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन ने सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है.

जनरल/ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन ने शुरू की हड़ताल.

जरनल ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि आज उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो चुकी है. दो दिन पहले सरकार के साथ उनकी जो वार्ता हुई थी, उससे कहीं न कहीं सरकार से उन्हें बड़ी उम्मीद थी कि प्रमोशन में लगी रोक को हटा दिया जाएगा. लेकिन अचानक अगले दिन सरकार ने यू-टर्न लेते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए.

उन्होंने कहा कि अब उनके पास आंदोलन पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. इससे प्रतीत होता है कहीं न कहीं सरकार उनके आंदोलन के लिए दोषी है. क्योंकि सरकार ने ओबीसी और जनरल कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य किया है.

पढ़ें- GULLY TALENT: मिलिए, उत्तराखंड के पहले गढ़वाली रैपर 'त्राटक' से

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मान रही राज्य सरकार

पौड़ी कीजनरल-ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन के संयुक्त सचिव संजय नेगी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने के फैसले के बाद भी उत्तराखंड सरकार इस फैसले को स्वीकार नहीं कर रही है. इसके विरोध में आज से पूरी तरह से कार्य बहिष्कार शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को नहीं मान लिया जाता तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

पांच हजार जनरल-ओबीसी कर्मचारी हड़ताल पर

हल्द्वानी में भी हड़ताल पर गए कर्मचारी.

हल्द्वानीमें भी जनरल-ओबीसी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले जिले के सभी सरकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारी नेता मोहन कुमार मिश्रा ने कहा कि इस बार कर्मचारियों की कोई मांग नहीं है. केवल कर्मचारी सरकार से पदोन्नति पर रोक लगाए जाने को समाप्त करने और माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू करने की मांग कर रहे हैं.

जनरल ओबीसी एंप्लाइज यूनियन का कहना है कि पांच मार्च तक कर्मचारी इमरजेंसी सेवा बाधित नहीं करेंगे. लेकिन, पांच मार्च के बाद जिले भर के सभी विभागों के कर्मचारी पूर्ण रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. बता दें, नैनीताल जिले में पांच दर्जन से अधिक सरकारी विभागों के करीब 5000 जनरल ओबीसी कर्मचारी आज से हड़ताल पर हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details