कोटद्वार/कालाढूंगी/हल्द्वानी/ऋषिकेश/बेरीनाग/चंपावत/रुड़की/रुद्रप्रयाग/नैनीतालःउत्तराखंड में जनरल-ओबीसी इंप्लॉइज एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों का एक सूत्रीय मांग को लेकर बीते दो मार्च से अनिश्चितकालीन धरना-प्रर्दशन जारी है. कर्मचारी पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेशभर में कर्मचारियों ने आकस्मिक सेवाओं का बहिष्कार किया और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, कर्मचारियों के इस आंदोलन को अब धीरे-धीरे जन प्रतिनिधियों का भी समर्थन मिलने लगा है. उधर, आकस्मिक सेवाओं के बाधित होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
कोटद्वार
कोटद्वार में प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में कर्मचारियों ने तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही आकस्मिक सेवाओं का भी पूर्ण रूप से बहिष्कार किया. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण योग्यता के आधार पर होना चाहिए. प्रदेश संयोजक सरदार नरेश सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य, ट्रेजरी, परिवहन, विद्युत विभाग, जल संस्थान समेत सभी आकस्मिक सेवाएं में जनरल-ओबीसी कर्मचारियों ने अपने हाथ पीछे कर लिए हैं, जिसका सीधा असर अब आम जनता पर पड़ेगा.
कालाढूंगी
प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जनरल ओबीसी कर्मचारियों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. कालाढूंगी में जनरल-ओबीसी इंप्लॉइज एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों ने आवश्यक सेवाओं को बंद कर दिया है. जबिक, कर्मचारियों के इस आंदोलन को अब जन प्रतिनिधियों का भी समर्थन मिलने लगा है. हवालबाग ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी समेत दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन दिया है. ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी ने कहा कि कर्मचारियों की मांगे जायज हैं. जिसे सरकार को जल्द से जल्द मान लेना चाहिए.
ये भी पढ़ेंःजनरल-ओबीसी कर्मचारियों को राहत, हाई कोर्ट से मिली ये खुशखबरी
हल्द्वानी
हल्द्वानी के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस परिसर में जनरल-ओबीसी इंप्लॉइज एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 11वें दिन भी जारी रहा. विद्युत विभाग, जल संस्थान के कर्मचारियों ने भी आवश्यक सेवा छोड़ हड़ताल पर चले गए हैं, जबकि अस्पतालों में लगे कर्मचारियों ने भी सुबह 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर एसोसिएशन को अपना समर्थन दिया.
ऋषिकेश
ऋषिकेश में भी कर्मचारियों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. रैली में 23 विभाग के कर्मचारी शामिल हुए. साथ ही एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा. ऋषिकेश शाखा के अध्यक्ष बंशीधर चांदपुरी कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.