देहरादून: बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल पर शासन की गाज गिरी है. शासन ने आदेश जारी करते हुए नौटियाल को पद से निलंबित कर दिया है. एसआईटी की सूचना के बाद शासन ने ये कार्रवाई की है.
बता दें कि गीताराम नौटियाल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है. इससे पहले गीताराम नौटियाल लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की शरण लेकर कानूनी कार्रवाई से बच रहे थे. हालांकि, दोनों उच्च अदालतों ने याचिका खारिज करते हुए उन्हें एसआईटी के समक्ष सरेंडर करने के आदेश दिए थे. इसी के तहत गीताराम नौटियाल ने खुद को हरिद्वार में एसआईटी के समक्ष सरेंडर किया था.