उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला: आरोपी गीताराम नौटियाल पर गिरी गाज, गिरफ्तारी के बाद शासन ने किया निलंबित

छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी गीताराम नौटियाल को उत्तराखंड शासन ने निलंबित कर दिया है. नौटियाल समाज कल्याण विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात थे.

छात्रवृत्ति घोटाला

By

Published : Nov 19, 2019, 7:25 PM IST

देहरादून: बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल पर शासन की गाज गिरी है. शासन ने आदेश जारी करते हुए नौटियाल को पद से निलंबित कर दिया है. एसआईटी की सूचना के बाद शासन ने ये कार्रवाई की है.

बता दें कि गीताराम नौटियाल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है. इससे पहले गीताराम नौटियाल लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की शरण लेकर कानूनी कार्रवाई से बच रहे थे. हालांकि, दोनों उच्च अदालतों ने याचिका खारिज करते हुए उन्हें एसआईटी के समक्ष सरेंडर करने के आदेश दिए थे. इसी के तहत गीताराम नौटियाल ने खुद को हरिद्वार में एसआईटी के समक्ष सरेंडर किया था.

पढ़ें-पूर्व CM खंडूड़ी और बहुगुणा को बचाने के लिए सरकार ला सकती है विधेयक

गौर हो कि साल 2012 से 2017 तक समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने फर्जी एडमिशन दिखाकर 500 करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया. मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट ने एसआईटी का गठन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details