उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ITBP कैंपस सीमाद्वार की चौथी मंजिल से गिरकर जीडी कांस्टेबल की मौत - देहरादून हिंदी समाचार

ITBP कैंपस सीमाद्वार की चौथी मंजिल से गिरकर जीडी कांस्टेबल की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Dehradun
जीडी कांस्टेबल की मौत

By

Published : Jul 27, 2021, 6:06 PM IST

देहरादून: ITBP कैंपस सीमाद्वार के भीतर चौथी मंजिल से नीचे गिर कर एक जीडी कांस्टेबल की मौत हो गई. सूबेदार ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव की पड़ताल करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

23वीं वाहिनी ITBP के सूबेदार ने बताया कि आज सुबह कैंपस सीमाद्वार के अंदर जीडी कांस्टेबल 35 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र शहीद स्व. रामुलाल गेंगर बैरक की चौथी मंजिल से नीचे गिर गया. कांस्टेबल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का रहने वाला था. कांस्टेबल को घायल अवस्था में इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी इंद्रेश अस्पताल पहुंच गई. पुलिस ने ITBP के अधिकारियों की उपस्थिति में कांस्टेबल के शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: असम में तीन दिन का राजकीय शोक, प्रत्येक मृतक के परिवार को मिलेगा 50 लाख : सीएम सरमा

थाना बसंत विहार प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने ITBP कैंपस में जाकर जांच पड़ताल की. इस दौरान पुलिस ने अधिकारियों से जानकारी ली तो पता चला कि कांस्टेबल रात साढ़े दस बजे बैरक की चौथी मंजिल पर सोने गया था. सुबह 6 बजे ASI धनपाल ने बैरक के आंगन में कांस्टेबल को गिरा पड़ा देखा जो कि बेहोशी की हालत में था. साथी कर्मचारी आनन-फानन में कांस्टेबल को पहले परिसर के अस्पताल और फिर इंद्रेश अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने घायल कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details