उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के गौरव ने लंदन में जीता पार्षद का चुनाव, 193 वोट से मारा मैदान - उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड मूल के गौरव पांडे ने डर्बी शहर के मैकवर्थ एंड मॉर्ले वार्ड से कंजर्वेटिव पार्टी के लिए काउंसलर पद पर अपनी दावेदारी पेश की थी. गौरव ने जीत हासिल की है. गौरव 1227 वोट पाकर विजयी हुए.

councillor
लंदन के डर्बी शहर के मैकवर्थ एंड मॉर्ले वार्ड

By

Published : May 7, 2021, 6:35 PM IST

देहरादून: गुरुवार को लंदन में हुए निकाय चुनाव के लिए उत्तराखंड मूल के गौरव पांडे ने डर्बी शहर के मैकवर्थ एंड मॉर्ले वार्ड से कंजर्वेटिव पार्टी के लिए काउंसलर पद पर अपनी दावेदारी पेश की थी. चुनाव में गौरव ने जीत हासिल की है. शुक्रवार यानी सात मई को मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. घोषित किए गए रिजल्ट के अनुसार गौरव पांडे को 1227 वोट मिले हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर लेबर पार्टी के पग्ग पॉल जेम्स को 1034 वोट मिले हैं. इस तरह गौरव पांडे ने 193 वोट से चुनाव जीत लिया.

विजयी हुए गौरव
ये भी पढ़ें :HC के आदेश पर हाई पावर कमेटी करेगी बैठक, 7 साल तक की सजा पाने वाले कैदियों को जल्द मिलेगी पैरोल

बता दें कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के गौरव पांडे, उत्तराखंड क्रांति दल प्रवासी मोर्चा के सक्रिय सदस्य भी हैं. इसके साथ ही पिछले चार सालों से ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी जुड़े हुए हैं. वर्तमान समय में कंजरवेटिव पार्टी, ब्रिटेन की सत्तारुढ़ पार्टी है. गौरव पांडे साल 2005 में ब्रिटेन आये थे. गौरव ने केवी उधमपुर से 12वीं और आईएचएम, लखनऊ से होटल मैनेजमेंट के साथ ही चकलास उर्दू विवि व चेल्सिया से स्नातक की पढ़ाई की है. चुनाव से पहले अपने प्रचार में पार्टी ने गौरव को मेहनती समुदाय से जुड़ा ऊर्जावान प्रत्याशी बताया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details