देहरादून:हल्द्वानी के रहने वाले गौरव जोशी ने भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (Indian Military Academy Dehradun) से लेफ्टिनेंट बनकर अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा किया है. गौरव होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई (hotel management studies) छोड़ सेना को ज्वाइन किया. वहीं, बेटे की इस सफलता पर पिता ने कहा बच्चों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करना बेहद जरूरी है.
गौरव कुमार जोशी ने देहरादून इंडियन मिलिट्री एकेडमी से पास आउट होकर सीधे सेना में लेफ्टिनेंट पद (lieutenant post in army) हासिल किया है. इसके साथ ही उसने अपने पिता का 30 साल का सपना भी पूरा किया. गौरव के पिता सूबेदार मेजर सतवीर सिंह 30 साल से सेना में कार्यरत होने के बाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उनका कहना है कि पूरी सेवाकाल के दौरान उन्होंने दो बार सेना में कमीशन पाने के लिए प्रयास किया, लेकिन दोनों ही बार किस्मत उनका साथ नहीं दिया.
सतवीर सिंह के बेटे ने उनकी 30 साल की ख्वाहिश को पूरा कर सेना में अधिकारी का पद प्राप्त किया, तो मानो उन्हें जिंदगी से कोई गिला शिकवा ही नहीं रहा. सतवीर ने कहा आज बेटे की कामयाबी से न सिर्फ उनका सीना चौड़ा हो गया है, बल्कि पूरा खानदान भी बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
सतवीर सिंह कहते हैं कि हर मां बाप को अपने बच्चों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करना आवश्यक है. क्योंकि जीवन का मकसद सिर्फ अपने लिए जीना नहीं, बल्कि देशवासियों और दूसरों की रक्षा के लिए भी हमारा जीवन काम आए, इससे बड़ी गौरव की बात क्या हो सकती है?