उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में कमर्शियल गैस सिलेंडर में रिफिलिंग, 11 घरेलू गैस सिलेंडर पकड़े - Inspector Vibhuti Juyal

जनता पर एक ओर जहां महंगाई की मार पड़ रही है, वहीं ऋषिकेश के शिवाजी नगर में घरेलू गैस सिलेंडर से कमर्शियल सिलेंडर में रिफिलिंग का धंधा किया जा रहा है. पुलिस ने मौके से 11 सिलेंडर पकड़े हैं. खाद्य आपूर्ति विभाग अब मामले की जांच की बात कर रहा है.

Refilling in commercial gas cylinder
ऋषिकेश

By

Published : Sep 20, 2022, 1:49 PM IST

ऋषिकेश:शहर में बड़े-बड़े होटलों और रेस्टोरेंट संचालकों को फायदा पहुंचाने के लिए शिवाजी नगर में घरेलू गैस सिलेंडर से कमर्शियल सिलेंडर में रिफिलिंग का धंधा किया जा रहा है. यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक घर से सात घरेलू सहित 11 सिलेंडर पकड़े हैं. हालांकि, मौके से रिफलिंग करने वाले फरार हो गए हैं.

खाद्य आपूर्ति विभाग ने पुलिस से पकड़े गए सिलेंडर अपने कब्जे में ले लिए हैं. मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग अधिक जानकारी के लिए जांच कर रहा है. कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि शिवाजी नगर गली नंबर-25 के सामने एक घर के अंदर घरेलू से कमर्शियल सिलेंडर में गैस की रिफलिंग अवैध रूप से की जा रही है. साथ ही घरेलू गैस सप्लायर घटतौली कर जनता को ठगने का भी काम कर रहे हैं.

ऋषिकेश में कमर्शियल गैस सिलेंडर में रिफिलिंग

सूचना मिलते ही एम्स चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख घर में बैठे कुछ लोग फरार हो गए. पुलिस ने घर से सात घरेलू और चार कमर्शियल सिलेंडर बरामद किए, जिन्हें पुलिस कब्जे में लेकर चौकी ले गई. सूचना मिलते ही कोतवाल रवि सैनी खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी को अवैध रूप से पकड़े गए सिलेंडर की जानकारी दी.
पढ़ें- रुड़की मां बेटी से दुष्कर्म मामला: 4 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, एक की जांच जारी

खाद्य आपूर्ति निरीक्षक विभूति जुयाल (Inspector Vibhuti Juyal) ने बताया कि पुलिस से जानकारी ले कर गैस सिलेंडर अपने कब्जे में ले लिए हैं. उन्होंने मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दे दी है कि किस प्रकार से सिलेंडर में अवैध रूप से रिफलिंग की जा रही थी और वह कौन लोग हैं, जो इस प्रकार से अवैध धंधा रिफलिंग का कर रहे हैं. उनके बारे में भी पुलिस के सहयोग से जानकारी जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. बताया कि जल्दी ही वह अपनी जांच पूरी कर मामले में अग्रिम कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details