देहरादून: उत्तराखंड में बिजली संकट गहराने जा रहा है. शायद यही कारण है कि अब करीब 6 महीने से बंद पड़े गैस आधारित बिजली प्लांट्स को शुरू करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से ही राज्य के दो गैस आधारित संयंत्र बंद होने के कगार पर आ गए थे, लेकिन अब बिजली संकट के गहराने की आशंका के बीच उन्हें फिर से शुरू करने की कोशिश हो रही है.
उत्तराखंड में गैस आधारित दो बिजली के संयंत्र काफी समय से बंद हैं. इसकी वजह रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद दुनिया भर में रूस से मिलने वाली गैस का बाधित होना माना जा रहा है. उत्तराखंड के इन गैस आधारित बिजली संयंत्र से करीब 300 मेगा वाट से भी ज्यादा बिजली का उत्पादन होता था, जिससे राज्य को बिजली आपूर्ति को लेकर कुछ राहत दी जाती थी, लेकिन इन संयंत्र के बंद होने से राज्य पर भारी दबाव है. ऐसे में केंद्र से राज्य को मदद के लिए हाथ फैलाने पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:CM Dhami met Saints: महानिर्वाणी अखाड़े में सीएम ने संतों से की मुलाकात, भोलेनाथ का किया रुद्राभिषेक