देहरादून: अगर आप हर महीने गैस सिलेंडर खरीदते-खरीदते परेशान हो चुके हैं तो यह खबर आपके लिए है ? दरअसल, गेल गैस लिमिटेड की ओर से अगले 8 सालों में देहरादून जनपद के 3 लाख घरों और कमर्शियल यूनिट्स जैसे इंडस्ट्रीज, होटल, रेस्टोरेंट में पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस कनेक्शन ) सप्लाई पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. जिसके तहत गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
गेल गैस लिमिटेड के सीईओ एम.वी रवि सोमेश्वरुडू ने बताया कि अगले 8 सालों में 1532 करोड़ की लागत से देहरादून जनपद के कुल 3088 वर्ग किलोमीटर एरिया में पीएनजी गैस पाइप लाइन बिछायी जाएगी. इसके साथ ही राजधानी देहरादून में भी 120 किलोमीटर एरिया में गैस पाइप बिछायी जाएगी, जिसके तहत पहले चरण में राजधानी के सरस्वती विहार, बंजारावाला, मोथरोवाला और दीपनगर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है.