देहरादून: पुलिस विभाग में ट्रांसफर के बावजूद बहानेबाजी कर अटैचमेंट का सहारा लेकर बचने वाले पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं है. आईजी गढ़वाल ने ऐसे पुलिसकर्मियों की जांच कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया है, जो अटैचमेंट की आड़ में पहाड़ का रूख नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जांच के बाद सूचीबद्ध तरीके से उन पुलिसकर्मियों को चेतावनी देकर मूल तैनाती में भेजा जाएगा. गढ़वाल रेंज में आने वाले 7 जिलों में ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है.
आईजी गढ़वाल रेंज अभिनव कुमार का कहना है कि स्वास्थ्य या पारिवारिक समस्या को लेकर अटैचमेंट अल्पअवधि के लिए ठीक होता है. लेकिन उसके बावजूद बहानेबाजी कर कोई पुलिसकर्मी अपनी मूल तैनाती छोड़कर अटैचमेंट पर चल रहा है, तो यह नियम विरुद्ध है. ऐसे में पुलिसकर्मियों की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.