उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी भी चढ़ेंगे पहाड़, अटैचमेंट के नाम पर आनाकानी करने वालों की खैर नहीं! - अटैचमेंट के नाम पर आनाकानी करने वालों की खैर नहीं

ट्रांसफर के बावजूद बहानेबाजी कर अटैचमेंट का सहारा लेकर बचने वाले पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं है. आईजी गढ़वाल ने ऐसे पुलिसकर्मियों की जांच कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया है, जो अटैचमेंट की आड़ में पहाड़ का रूख नहीं कर रहे हैं.

Uttarakhand Police
पुलिसकर्मी भी चढ़ेंगे पहाड़

By

Published : Aug 18, 2020, 6:39 PM IST

देहरादून: पुलिस विभाग में ट्रांसफर के बावजूद बहानेबाजी कर अटैचमेंट का सहारा लेकर बचने वाले पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं है. आईजी गढ़वाल ने ऐसे पुलिसकर्मियों की जांच कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया है, जो अटैचमेंट की आड़ में पहाड़ का रूख नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जांच के बाद सूचीबद्ध तरीके से उन पुलिसकर्मियों को चेतावनी देकर मूल तैनाती में भेजा जाएगा. गढ़वाल रेंज में आने वाले 7 जिलों में ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है.

अटैचमेंट के नाम पर आनाकानी करने वालों की खैर नहीं.

आईजी गढ़वाल रेंज अभिनव कुमार का कहना है कि स्वास्थ्य या पारिवारिक समस्या को लेकर अटैचमेंट अल्पअवधि के लिए ठीक होता है. लेकिन उसके बावजूद बहानेबाजी कर कोई पुलिसकर्मी अपनी मूल तैनाती छोड़कर अटैचमेंट पर चल रहा है, तो यह नियम विरुद्ध है. ऐसे में पुलिसकर्मियों की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:तिरंगा यात्रा निकालने पर कांग्रेसियों पर मुकदमा, मंगलौर विधायक ने जताई नाराजगी

गढ़वाल रेंज में आने वाले जिलों के कई पुलिसकर्मी पहाड़ी जनपदों में ट्रांसफर होने के बावजूद देहरादून, हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में अटैचमेंट का सहारा लेकर आराम से नौकरी फरमा रहे हैं. जबकी रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी ,पौड़ी गढ़वाल और उत्तरकाशी जैसे पहाड़ी जिलों में तमाम समस्याओं के बीच कई पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details