ऋषिकेश: गढ़ी मयचक के पूर्व ग्राम प्रधान जयेंद्र रावत ने विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रेम चन्द अग्रवाल पर गांव में विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाया है. जिस पर उनका कहना है कि गढ़ी मयचक में शौचालयों का निर्माण विधायक निधि से किया जाना चाहिए. अगर 15 दिनों में इन शौचालयों का निर्माण कार्य नहीं शुरू हुआ तो वह आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे.
बता दें कि ऋषिकेश में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व ग्राम प्रधान जयेंद्र रावत ने ग्राम सभा गढ़ी मयचक के बिगड़े हालात और जरुरतमंद लोगों को शौचालय न मिलने के पीछे विधायक को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि गढ़ी मयचक गांव में विधायक निधि का सही उपयोग नहीं हो रहा है. उनके द्वारा तमाम विकास कार्य कराए गए, लेकिन स्थानीय विधायक ने गांव के विकास कार्यों में कोई सहयोग नहीं किया.