उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: पूर्व प्रधान ने विधायक पर लगाए गंभीर आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी - गढ़ी मयचक

ऋषिकेश में गढ़ी मयचक के पूर्व ग्राम प्रधान जयेंद्र रावत ने विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रेम चन्द अग्रवाल पर गांव में विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाया है. वहीं, 15 दिनों के अदंर गांव में शौचालय निर्माण कार्य शरू नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

etv  bharat
पूर्व ग्राम प्रधान ने विधायक पर लगाया आरोप

By

Published : Feb 14, 2020, 7:06 PM IST

ऋषिकेश: गढ़ी मयचक के पूर्व ग्राम प्रधान जयेंद्र रावत ने विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रेम चन्द अग्रवाल पर गांव में विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाया है. जिस पर उनका कहना है कि गढ़ी मयचक में शौचालयों का निर्माण विधायक निधि से किया जाना चाहिए. अगर 15 दिनों में इन शौचालयों का निर्माण कार्य नहीं शुरू हुआ तो वह आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे.

पूर्व ग्राम प्रधान ने विधायक पर लगाया आरोप

बता दें कि ऋषिकेश में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व ग्राम प्रधान जयेंद्र रावत ने ग्राम सभा गढ़ी मयचक के बिगड़े हालात और जरुरतमंद लोगों को शौचालय न मिलने के पीछे विधायक को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि गढ़ी मयचक गांव में विधायक निधि का सही उपयोग नहीं हो रहा है. उनके द्वारा तमाम विकास कार्य कराए गए, लेकिन स्थानीय विधायक ने गांव के विकास कार्यों में कोई सहयोग नहीं किया.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: महाराष्ट्र से योग साधकों का दल पहुंचा परमार्थ निकेतन, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से की मुलाकात

वहीं, पूर्व प्रधान ने 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर तय समय के भीतर गांव में शौचालयों का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो, वह तहसील परिसर में धरने पर बैठेंगे. जिसके बाद बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details