उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव में उत्तराखंडी वोटरों को रिझाने के लिए खूब चल रहा गढ़वाली गाना 'केजरी दिदा..' - केजरीवाल दिदा गढ़वाली गाना

उत्तराखंड की तरह दिल्ली में भी 70 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें तकरीबन डेढ़ करोड़ मतदाताओं में से 23 लाख मतदाता उत्तराखंड मूल से हैं. जो कि दिल्ली विधानसभा की तकरीबन 10 से 12 सीटों पर सीधा-सीधा असर डाल सकते हैं.

dehardun news
दिल्ली चुनाव

By

Published : Jan 30, 2020, 10:04 PM IST

देहरादूनः दिल्ली चुनाव का शोर इन दिनों सियासी गलियारों में सिर चढ़कर बोल रहा है. इतना ही नहीं इस चुनाव में उत्तराखंड का रंग भी खूब देखने को मिल रहा है. यहां दिल्ली में रहने वाले उत्तराखंडी वोटरों को रिझाने के लिए गढ़वाली में केजरीवाल का गाना बज रहा है. जो इनदिनों खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के वोटरों को रिझाने के लिए गढ़वाली गाने में केजरीवाल का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जो उत्तराखंड बाहुल क्षेत्र में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इतना ही नहीं वोटर इस गाने पर जमकर थिरकते हुए भी नजर आ रहे हैं.

उत्तराखंडी वोटरों को रिझाने के लिए खूब चल रहा गढ़वाली गाना.

ये भी पढ़ेंःलापता जवान राजेंद्र के लिए राजधानी में जुटे प्रदर्शनकारी, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि, उत्तराखंड की तरह दिल्ली में भी 70 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें तकरीबन डेढ़ करोड़ मतदाताओं में से 23 लाख मतदाता उत्तराखंड मूल से हैं. जो कि दिल्ली विधानसभा की तकरीबन 10 से 12 सीटों पर सीधा-सीधा असर डाल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details