देहरादूनः दिल्ली चुनाव का शोर इन दिनों सियासी गलियारों में सिर चढ़कर बोल रहा है. इतना ही नहीं इस चुनाव में उत्तराखंड का रंग भी खूब देखने को मिल रहा है. यहां दिल्ली में रहने वाले उत्तराखंडी वोटरों को रिझाने के लिए गढ़वाली में केजरीवाल का गाना बज रहा है. जो इनदिनों खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के वोटरों को रिझाने के लिए गढ़वाली गाने में केजरीवाल का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जो उत्तराखंड बाहुल क्षेत्र में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इतना ही नहीं वोटर इस गाने पर जमकर थिरकते हुए भी नजर आ रहे हैं.