उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: गढ़वाली रैपर सूरज त्राटक ने रैप के जरिए की लोगों से घरों में रहने की अपील - uttarakhand lockdown update

पीएम मोदी की घोषणा के बाद देशभर में लगे लॉडाउन को लेकर देशभर में कई सेलिब्रिटी समर्थन कर रहे हैं. वहीं उत्तराखंड के गढ़वाली रैपर सूरज त्राटक ने भी लॉकडाउन का समर्थन करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की.

dehradun
गढ़वाली रैपर सूरज त्राटक

By

Published : Apr 5, 2020, 3:28 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच आज देश में लॉकडाउन का 14वां दिन है. ऐसे में गढ़वाली रैपर सूरज त्राटक ने सोशल मीडिया पर अपना एक रैप म्यूजिक अपलोड कर सभी से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील की है. इस वीडियो में रैपर सूरज ने आम लोगों को कोरोना संक्रमण के नकारात्मक परिणामों से रूबरू कराने का प्रयास किया है.

गढ़वाली रैपर सूरज त्राटक की अपील

रैपर सूरज त्राटक ने ईटीवी भारत के जरिए लोगों से लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करने की अपील की है. सूरज ने कहा इस वक्त पूरा देश एक बेहद ही गंभीर समस्या से जूझ रहा है. ऐसे में सभी को लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करना चाहिए. जिससे की देश को जल्द से जल्द कोरोना वायरस से जंग में जीत मिल सके.

ये भी पढ़े:लॉकडाउन में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने किया लोगों का मनोरंजन PART-1

गौरतलब है कि साल 2012 में सूरज त्राटक ने गढ़वाली रैप म्यूजिक की शुरुआत की थी. आज सूरज उत्तराखंड में युवाओं के स्टार बन चुके हैं. सूरज की गढ़वाली रैप में 'हिट मेरा पहाड़', 'पोथली', 'पाणी' और 'पहाड़ी छों मी' कुछ ऐसे गाने हैं, जिन्हें प्रदेशवासियों ने खूब पसंद किया है. सूरज अब तक मनोरंजन के साथ साथ पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड से जुड़े तमाम सामाजिक मुद्दों पर भी रैप म्यूजिक बना चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details