उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाली फिल्म 'मेरू गौ' का पहला शो देखने पहुंचीं गीता धामी, आने वाली पीढ़ी के लिए बताया सीख - dehradun news

पहाड़ की समस्याओं, यहां की संस्कृति, लोक भाषा और पलायन से जुड़े मुद्दों पर बनी गढ़वाली फिल्म देहरादून में रिलीज हुई है. इस फिल्म का पहला शो देखने खुद मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी पहुंची. उन्होंने सभी से फिल्म देखने का आग्रह किया और कहा कि ये फिल्म आने वाली पीढ़ी के लिए सीख है.

meru gaon garhwali film
meru gaon garhwali film

By

Published : Dec 2, 2022, 8:18 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 9:05 PM IST

देहरादून: उत्तराखंडी बोली-भाषा पर आधारित गढ़वाली फिल्म 'मेरु गौ' का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने किया. इस दौरान देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, लोक गायक गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी सहित कई फिल्मी कलाकार यहां पहुंचे.

देहरादून के राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी में फिल्म के पहले शो का शुभारंभ हुआ. फिल्म को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की पत्नी गीता धामी ने कहा कि यह फिल्म उत्तराखंड की संस्कृति, लोक भाषा और पलायन से जुड़े मुद्दों को लेकर बनाई गई है, ताकि आने वाली पीढ़ी इन परंपराओं से जुड़ी रहे. उन्होंने फिल्म के निर्देशक अनूज जोशी को भी शुभकामनाएं दी.

'मेरू गौ' का पहला शो देखने पहुंचीं गीता धामी

वहीं, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश में पलायन की समस्या है उसे फिल्म में दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की फिल्में बनेंगी तो निश्चित रूप से प्रदेश में पलायन भी रुकेगा.
पढ़ें-करवाचौथ व्रत: CM धामी की पत्नी ने भी चांद दिखने पर खोला व्रत, मांगी पति की दीर्घायु

वहीं, फिल्म के निर्देशक अनुज जोशी का कहना है कि फिल्म में पहाड़ों के गांव का स्वर्णिम युग से लेकर आज जब गांव में पलायन से दुर्दशा हो रही है, इन सब को फिल्माया गया है. साथ ही पलायन व परिसीमन के मुद्दे को भी दर्शाया गया है.

Last Updated : Dec 2, 2022, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details