देहरादून: कोरोना और लॉकडाउन के चलते हर वर्ग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उद्योग-धंधे ठप होने के चलते राजस्व में भी कमी हुई है. गढ़वाल मंडल विकास निगम इन दिनों लॉकडाउन के चलते हुए करोड़ों के आर्थिक नुकसान से उबरने के प्रयासों में जुटा हुआ है. यही कारण है कि अब निगम खनन के माध्यम से आर्थिक नुकसान से उबरने का प्रयास कर रहा है.
आर्थिक नुकसान पर बोलते हुए GMVN की प्रबंध निदेशक ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि निगम विभिन्न माध्यमों से हुए आर्थिक नुकसान से उभरने का प्रयास कर रहा है. लेकिन इससे उभर पाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. हालांकि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए निगम माइनिंग से अपनी आय बढ़ाने पर जोर दे रहा है.