उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल कुमाऊं वॉरियर्स संगठन पिछड़े गांवों को लेगा गोद

उत्तराखंड में गढ़वाल कुमाऊं वॉरियर्स संगठन सामाजिक और विकास की दृष्टि से पिछड़े गांवों को गोद लेकर मूलभूत सुविधाओं पर व्यापक स्तर पर काम करेंगे.

dehradun news
dehradun news

By

Published : Jan 8, 2021, 1:05 PM IST

देहरादूनः गढ़वाल कुमाऊं वॉरियर्स प्रत्येक जिले में संगठन को मजबूत करने के लिए 1 लाख लोगों को जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही संगठन की ओर से सामाजिक और विकास की दृष्टि से पिछड़े गांवों को गोद लेकर बिजली, शिक्षा, पानी, स्वास्थ्य, सड़क, खेती, संस्कृति के साथ ही खेलों को लेकर व्यापक पैमाने पर काम किया जाएगा.

वहीं राजधानी देहरादून में मीडिया से वार्ता करते हुए गढ़वाल कुमाऊं वारियर्स के बीके सामंत का कहना है कि उनकी इस मुहिम में संगठन से अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज जसपाल राणा, गढ़रतन नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, सिंगर जुबिन नौटियाल, कर्नल अजय कोठियाल जैसी शख्सियतें जुड़ी हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के गांवों को गोद लेने के बाद संगठन युवाओं में बढ़ रहे नशे के खिलाफ भी निर्णायक भूमिका अदा करेगा. इसके अलावा अपने गांवों से पलायन कर रहे लोगों को गांव से जोड़े रखने की दिशा में भी संगठन काम करेगा.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में जंगलों की आग की रिपोर्ट तलब, तीन महीनों की घटनाओं का होगा विश्लेषण

दरअसल गढ़वाल कुमाऊं वॉरियर्स संगठन ने हर जिले से एक लाख लोगों को जोड़ने की तैयारी की है. इसके बाद संगठन के माध्यम से उन गांवों तक पहुंचा जाएगा, जो गांव सामाजिक और विकास की दृष्टि से पिछड़े हुए हैं. वहीं संगठन अपनी इस मुहिम के तहत गांवों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर निर्णायक मुहिम छेड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details