देहरादून:शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कामों के चलते आये दिन जाम की स्थिति पैदा होती है, जिससे अब आम जनता को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. इस समस्या से निजात पाने के लिए अब डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने एसएसपी दून को निर्देशित किया है.
डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने राजधानी में स्मार्ट सिटी व लोक निर्माण विभाग के जारी कार्यों के वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो रही है. ऐसे में जिलाधिकारी देहरादून स्मार्ट सिटी व लोक निर्माण विभाग से सम्पर्क साधते हुए बेहतर व्यवस्था बनाने के प्रयास करें, जिससे व्यवस्था बनी रहे.
रात को किये जायेंगे स्मार्ट सिटी के काम. डीआईजी गढ़वाल के निर्देशन के बाद एसएसपी देहरादून ने स्मार्ट सिटी को पत्र लिखा है. पत्र में स्मार्ट सिटी के कार्यों को रात में करने की बात रखी, जिससे ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे. इसके साथ ही एसएसपी ने सभी थाना चौकी प्रभारियों की ड्यूटी सुनिश्चित कर आदेश जारी किए हैं कि यातायात के दबाव के दौरान थाना प्रभारी या चौकी प्रभारी जाम की समस्या को खुद संभालें.
पढ़ें- कोरोना को मात देकर वापस देहरादून लौटे सीएम त्रिवेंद्र, हुआ भव्य स्वागत
डीआईजी ने बताया की एसएसपी देहरादून को निर्देशित किया गया है किस, जो देहरादून में स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है. उसके लिए देहरादून जिलाधिकारी स्मार्ट सिटी संपर्क करें, जिससे स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलते जाम की स्थिति न बने, ताकि जनता को असुविधा का सामना न करना पड़े .