देहरादूनः डीआईजी साहब 'घर पर बुजुर्ग मां बाप बीमार हैं, उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है'. जैसे अजीबो गरीब विषयों का हवाला देकर इन दिनों मैदान से पहाड़ी जिलों में ट्रांसफर हुए पुलिसकर्मी अपना ट्रांसफर कैंसिल कराने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ट्रांसफर पॉलिसी (Police Transfer Policy) के मुताबिक, मैदान से पहाड़ और पहाड़ से मैदान के लिए कॉन्स्टेबल से इंस्पेक्टर रैंक तक के ट्रांसफर जल्द होने जा रहे हैं. हालांकि, गढ़वाल रेंज डीआईजी (Garhwal Range DIG) को देहरादून, हरिद्वार सहित 7 जिलों से ट्रांसफर के दायरे में आने वाले पुलिसकर्मियों की सूची प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन उससे पहले ही अपने ट्रांसफर रुकवाने के लिए तरह-तरह के बहानेबाजी वाली 500 से अधिक अर्जियां डीआईजी गढ़वाल रेंज के पास पहुंच चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, डीआईजी गढ़वाल रेंज में ट्रांसफर के लिए जिलों से जो संभावित सूची आनी हैं, उसमें लगातार नियमानुसार चिन्हित कर माथापच्ची चल रही है. इसी बीच 500 से अधिक पुलिसकर्मियों ने डीआईजी गढ़वाल परिक्षेत्र को अपनी तरह-तरह की अद्भुत समस्या संबंधी विषयों को लेकर ट्रांसफर रुकवाने की गुहार लगाई है. इनमें सबसे अधिक पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो कि बीमारी की बात कहकर ट्रांसफर रोकने की गुहार लगा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सबसे अधिक ट्रांसफर रुकवाने की शिकायतें हरिद्वार जिले से है.
ये भी पढ़ेंः दो सर्किल अफसरों के तबादले, SI विपिन पंत को चंपावत की कमान
ट्रांसफर से बचने का तरीकाःजानकारी के मुताबिक, देहरादून और हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जोकि सालों से डटे हुए हैं. ऐसे में जब भी उनका ट्रांसफर होता है तो पेचीदा बहाना बनाकर खुद को किसी अन्य कार्यालयों में अटैच करवा लेते हैं. जिस कारण वह पहाड़ों में तबादला होने से बच जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, काफी ऐसे भी दारोगा और इंस्पेक्टर हैं जिन्होंने पहाड़ की सर्विस का टर्म पूरा किया है. लेकिन काफी संख्या में ऐसे भी कॉन्स्टेबल व हेड कॉन्स्टेबल हैं, जिन्होंने अब तक पहाड़ को सेवा दी ही नहीं है. उसके बावजूद जवान पहाड़ नहीं चढ़ना चाहते.