उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल कमिश्नर को मिला एक्सटेंशन, 3 महीने बढ़ा सुशील कुमार का कार्यकाल - Garhwal commissioner Sushil Kumar tenure

गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार को 3 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है. चारधाम यात्रा के कारण सुशील कुमार को एक्सटेंशन दिया गया है.

Etv Bharat
3 महीने बढ़ा सुशील कुमार का कार्यकाल

By

Published : Mar 31, 2023, 4:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने आखिरकार गढ़वाल कमिश्नर के रिटायरमेंट के आखिरी दिन फैसला ले ही लिया है. सरकार ने गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार को 3 महीने का सेवा विस्तार देने का फैसला लिया है. सरकार ने चारधाम यात्रा को देखते हुए यह फैसला लिया है. अगले तीन महीनों तक सुशील कुमार गढ़वाल कमिश्नर की जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे.

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा सर पर है. इसके लिए तैयारियां भी जोर शोर से चल रही हैं. इस बीच चर्चाएं इस बात को लेकर थी कि गढ़वाल कमिश्नर के रिटायरमेंट के आखरी दिन होने के बावजूद नए गढ़वाल कमिश्नर को लेकर फैसला नहीं हुआ है. इस मामले में सरकार ने अब निर्णय लेते हुए गढ़वाल कमिश्नर के 3 महीने के सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है.जानकार कहते हैं कि सरकार की तरफ से यह फैसला आगामी चारधाम यात्रा को लेकर लिया गया है. नए निर्णय के लिहाज से अब जून तक गढ़वाल कमिश्नर के रूप में सुशील कुमार काम करते रहेंगे.

पढ़ें-चमोली के मलारी बेस कैंप में ITBP के जवानों से मिले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया, वापसी में खराब मौसम ने ली परीक्षा

बता दें चार धाम यात्रा का पीक सीजन कपाट खुलने के अगले 3 महीनों तक ही रहता है. ऐसे में पीक सीजन के दौरान सुशील कुमार ही चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को देखते रहेंगे. हालांकि पहले भी उम्मीद लगाई जा रही थी कि राज्य सरकार की तरफ से चार धाम के चलते सुशील कुमार को सेवा विस्तार दिया जा सकता है. जिस पर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details