देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने आखिरकार गढ़वाल कमिश्नर के रिटायरमेंट के आखिरी दिन फैसला ले ही लिया है. सरकार ने गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार को 3 महीने का सेवा विस्तार देने का फैसला लिया है. सरकार ने चारधाम यात्रा को देखते हुए यह फैसला लिया है. अगले तीन महीनों तक सुशील कुमार गढ़वाल कमिश्नर की जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे.
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा सर पर है. इसके लिए तैयारियां भी जोर शोर से चल रही हैं. इस बीच चर्चाएं इस बात को लेकर थी कि गढ़वाल कमिश्नर के रिटायरमेंट के आखरी दिन होने के बावजूद नए गढ़वाल कमिश्नर को लेकर फैसला नहीं हुआ है. इस मामले में सरकार ने अब निर्णय लेते हुए गढ़वाल कमिश्नर के 3 महीने के सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है.जानकार कहते हैं कि सरकार की तरफ से यह फैसला आगामी चारधाम यात्रा को लेकर लिया गया है. नए निर्णय के लिहाज से अब जून तक गढ़वाल कमिश्नर के रूप में सुशील कुमार काम करते रहेंगे.