उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल कमिश्नर ने लिया चारधाम यात्रा का जायजा, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश - गढ़वाल कमिश्नर ने चारधाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है. जिसे लेकर गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ऋषिकेश स्थित बस ट्रांजिट कंपाउंड का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. चारधाम यात्रा में पंजीकरण समेत अन्य समस्याओं को जल्द दूर करने की बात कही.

ravinath raman
रविनाथ रमन

By

Published : Sep 25, 2021, 8:53 PM IST

ऋषिकेशःचारधाम यात्रा शुरू होने के बाद गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने ऋषिकेश स्थित बस ट्रांजिट कंपाउंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही परिवहन कारोबारियों की समस्याओं को भी सुना. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर जो भी खामियां सामने आ रही हैं, उन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा.

गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने शनिवार को ऋषिकेश स्थित बस ट्रांजिट कंपाउंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चारधाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं को परखा और अधिकारियों से फीडबैक भी लिया. साफ सफाई के मुकम्मल इंतजाम नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की. हालांकि, अन्य व्यवस्थाओं पर उन्होंने संतोष भी जताया.

ये भी पढ़ेंःई-पास के विरोध में 27 सितंबर को केदारघाटी के बाजार रहेंगे बंद, 900 यात्री लौटाए गए

उन्होंने संबंधित महकमे के अधिकारियों को व्यवस्थाओं को बरकरार रखने के निर्देश दिए. जबकि, नगर निगम को साफ सफाई का विशेष ख्याल रखने को कहा. मौके पर उन्होंने सामाजिक संस्थाओं और परिवहन कारोबारियों के साथ बैठक की. जिसमें मुख्य रुप से देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण नहीं होने का मुद्दा उठाया गया.

ये भी पढ़ेंःचारधाम दर्शन के लिए नहीं आ रहा नंबर तो न हों निराश, पढ़िए कैसे मिलेगा मौका

उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने गढ़वाल कमिश्नर को बताया कि चारों धामों में जितनी संख्या सरकार ने तीर्थ यात्रियों के पहुंचने के लिए सीमित की है. उससे कम तीर्थयात्री चारों धामों में पहुंच रहे हैं. बावजूद इसके देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट का फुल हो जाना समझ से परे है. रविनाथ रमन ने बताया कि लगभग 75% तीर्थयात्री चारों धामों में पहुंच रहे हैं. जबकि, 25% यात्री किन्ही कारणों से धामों में नहीं पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा को लेकर अब तक 69,619 ई-पास जारी, 14,670 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

सॉफ्टवेयर किया जा रहा अपडेटः उन्होंने कहा कि कुछ यात्री अलग-अलग तारीखों में भी देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कर रहे हैं. जो कि गलत है. इसलिए जल्द से जल्द सॉफ्टवेयर को अपडेट कर इस प्रकार से बनाने की कोशिश की जा रही है, जिससे कि कोई भी व्यक्ति एक नाम से अलग-अलग तारीखों में पंजीकरण न कर सके.

ये भी पढ़ेंःफिर आंदोलन की राह पर तीर्थ पुरोहित, देवस्थानम बोर्ड को भंग की मांग पर अड़े

तत्काल पंजीकरण कर करवाया जाएगा दर्शनः उन्होंने बताया सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि चारों धामों में पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या यदि निर्धारित से कम होती है तो बिना पंजीकरण वाले तीर्थ यात्रियों को मौके पर ही पंजीकरण कर धामों में दर्शन के लिए भेज दिया जाए. जल्द ही जो खामियां सामने आ रही हैं, उनका निस्तारण करने की कोशिश की जाएगी. इस मौके पर पेयजल, बिजली, पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details