उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा से पहले गढ़वाल कमिश्नर ने ली बैठक, अधिकारियों की लापरवाही पर भड़के - meeting regarding Chardham Yatra preparations

गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने कोई पेपरवर्क नहीं किया और उन्होंने मौखिक रूप से कमिश्नर को जानकारी दी. जिस पर गढ़वाल कमिश्नर अधिकारियों पर भड़के नजर आए. उन्होंने 20 अप्रैल व्यवस्थाओं की पूरी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए.

चारधाम यात्रा
चारधाम यात्रा

By

Published : Apr 13, 2023, 8:34 PM IST

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक में गढ़वाल आईजी करन सिंह नगन्याल भी शामिल रहे. वहीं, बैठक में गढ़वाल कमिश्नर तमाम विभागों के अधिकारियों से खफा नजर आए. बैठक में सभी अधिकारी गढ़वाल कमिश्नर को तैयारियों का केवल मौखिक फीडबैक देने लगे. इस पर उन्होंने कहा मौखिक जानकारी देने से व्यवस्थाओं को नहीं परखा जा सकता. कोई भी अधिकारी पेपर वर्क करके नहीं लाया है, जो बहुत गलत बात है.

गढ़वाल कमिश्नर के तीखे तेवर देख विभागीय अधिकारियों के चेहरे पर चिंता की लकीरे देखने को मिले. गढ़वाल कमिश्नर ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 20 अप्रैल तक व्यवस्थाओं की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को कहा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों ने जो भी मौखिक रूप से जानकारी दी है, उसका स्थलीय निरीक्षण किया जाए. जो भी लापरवाही सामने आए, उसके लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया जाए.

चारधाम यात्रा की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पुलिस महकमा भी काफी गंभीर नजर आ रहा है. आईजी करन सिंह नगन्याल ने दावा किया 20 अप्रैल तक यात्रा मार्ग और चारों धामों में करीब 1500 पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती कर दी जाएगी. जिसमें 100 पुलिसकर्मी ऋषिकेश के लिए भेजे जाएंगे. इसके आदेश उन्होंने जारी कर दिए है. आईजी ने बताया सुरक्षा के साथ अन्य कई व्यवस्थाओं को बनाने की जिम्मेदारी भी पुलिस पर है, जिसे पुलिस बखूबी निभाने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें:पौड़ी जिला योजना के परिव्यय में 26 फीसदी की बढ़ोत्तरी, ब्लॉक प्रमुख ने इस बात पर जताई नाराजगी

बता दें कि गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने नगर निगम सभागार में जिलाधिकारियों की व्यवस्थाओं का फीडबैक लेने के लिए बैठक ली. इस दौरान आईजी करण सिंह नगन्याल भी बैठक में पहुंचे. उन्होंने जानकारी दी कि चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है. इसमें किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके उचित प्रबंध किए गए हैं. मौके पर एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर और एसपी देहात देहरादून कमलेश उपाध्याय भी उपस्थित रही.

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले आज गढ़वाल निदेशक स्वास्थ्य विभाग धीरेंद्र सिंह बनकोटी ने हरिद्वार मेला हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान गढ़वाल निदेशक के साथ हरिद्वार के सीएमओ मनीष दत्त भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान धीरेंद्र सिंह बनकोटी ने कहा चारधाम यात्रा और कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले से ही सभी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. आज इसी को लेकर उन्होंने हरिद्वार मेला हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. जहां पर व्यवस्था पहले से बेहतर मिली, लेकिन कुछ व्यवस्थाओं में अभी भी कमी है, उन्हें सुधारने के लिए कहा गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details