उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल आयुक्त ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा-निर्देश - निरीक्षण

ऋषिकेश में चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर प्रशासन के अधिकारी पहले ही पांच कर बैठक कर चुके हैं. शुक्रवार को गढ़वाल आयुक्त ने व्यवस्थाओं को लेकर एक बार फिर अधिकारियों के साथ बैठक की.

Garhwal commissioner

By

Published : May 11, 2019, 6:31 AM IST

ऋषिकेश:शुक्रवार को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद चार धाम यात्रा की विधिवत रूप से शुरुआत हो चुकी है. चारों धामों के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे है. चारों धाम में श्रद्धालु को किसी तरह की परेशान का सामना न करना पड़े, इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को गढ़वाल आयुक्त बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने ऋषिकेश में अधिकारियों के साथ बैठकी की और निरीक्षण किया.

पढ़ें- काशीपुर से रवाना होती है 'मौत की ट्रेन', जान जोखिम में डालकर छत पर सफर कर रहे मुसाफिर

ऋषिकेश में चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर प्रशासन के अधिकारी पहले ही पांच कर बैठक कर चुके हैं. शुक्रवार को गढ़वाल आयुक्त ने व्यवस्थाओं को लेकर एक बार फिर अधिकारियों के साथ बैठक की. ऋषिकेश पहुंचे गढ़वाल आयुक्त ने सबसे पहले फोटो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन काउंटर का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने पर्यटन विभाग के कार्यालय में परिवहन विभाग, पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों को चार धाम यात्रा से जुड़े कई दिशा-निर्देश दिए गए.

गढ़वाल आयुक्त ने किया निरीक्षण.

बैठक के बाद गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर ऋषिकेश में शुक्रवार को छठी बैठक का आयोजन किया गया था. चारधाम यात्रा को लेकर की गई व्यवस्थाएं काफी हद तक बेहतर है. इस बार की चारधाम यात्रा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पॉलिथीन रहित यात्रा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान जो हल्की-फुल्की कमियां सामने आई है, उनको दुरस्थ करने की निर्देश दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details