ऋषिकेश: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2023 की तिथि पहले ही घोषित की जा चुकी है. जिसको देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने ऋषिकेश नगर निगम के सभागार में संबंधित जिलों के के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को 31 मार्च तक चारधाम यात्रा को लेकर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लेने की डेडलाइन तय कर दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में यात्रा से संबंधित जिलों के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर ने सड़क, पेयजल, सफाई से लेकर अन्य आवश्यक इंतजामों का फीडबैक लिया. खासकर सड़कों की हालत सुधारने में लेटलतीफी पर नाराजगी जाहिर की. जोशीमठ में ठहरने और होकर गुजरने के दौरान यात्रियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:Chardham Yatra 2023: रजिस्ट्रेशन से लेकर हेली सर्विस तक ऐसी है तैयारी, जोशीमठ पर विशेष मॉनिटरिंग