देहरादून: प्रदेश में दिन प्रतिदिन तापमान में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में हो रही हल्की बर्फबारी से हवाएं काफी सर्द हो चुकी हैं. जिसका सीधा और सकारात्मक असर बागवानों और किसानों पर पड़ रहा है.
बता दें कि जिस तरह नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में प्रदेश के 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है यह बर्फबारी सिर्फ पहाड़ी फल, सब्जियों के लिए कि नहीं बल्कि फूलों की खेती के लिए भी बेहद ही शुभ संकेत लेकर आई है. ईटीवी भारत से बात करते हुए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का सीधा फायदा सेब, आड़ू, और खुमानी जैसे पहाड़ी फलों की पैदावार करने वाले बागवानों को मिलेगा.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार में आवासीय भवन गिरा, लोगों ने भागकर बचाई जान