देहरादून:पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय परिसर में कूड़ा प्रबंधन व्यवस्था को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. कूड़ा अस्पताल के परिसर में स्थित नगर निगम के हरे कंटेनर में खुले में डंप किया जा रहा है. कोरोनेशन अस्पताल को जिला अस्पताल बनाने के बाद यहां मरीजों की भारी भीड़ लगी रहती है. अस्पताल में ओपीडी के समय काफी संख्या में मरीज चिकित्सकों को दिखाने पहुंचते हैं लेकिन खुले में डंप किये कूड़े के कारण मरीजों और तीमारदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऊपर से डेंगू का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बीमारी का भय बना रहता है.
देहरादून के जिला अस्पताल परिसर में कूड़े का अंबार, पीएमएस ने दी 'सफाई' - अस्पताल परिसर में कूड़े का अंबार
पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय परिसर में कूड़े का अंबार लगा हुआ है. कूड़ा अस्पताल के परिसर में स्थित नगर निगम के हरे कंटेनर में खुले में डंप किया जा रहा है. ऐसे में मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
चिकित्सालय की पीएमएस डॉ शिखा जंगपांगी का कहना है कि अस्पताल के कूड़ा निस्तारण के लिए नगर निगम की गाड़ी आती है. उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में अक्सर भीड़ ज्यादा रहती है. ऐसे में नगर निगम के बड़े वाहन परिसर में नहीं आ पाते हैं. उन्होंने बताया कि भीड़ के कारण वाहन को मोड़ने में भी दिक्कतें आती हैं.
पीएमएस डॉ शिखा जंगपांगी (PMS Dr Shikha Jangpangi) ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने कूड़ा उठान की व्यवस्था दोपहर दो बजे के बाद करवाई है. ऐसे में या तो निगम का वाहन सुबह-सुबह कूड़ा उठाने अस्पताल में आता है. यदि ऐसा नहीं होता है, तो दोपहर बाद रोजाना निगम का वाहन आता है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में साफ सफाई का समुचित इंतजाम है.